27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वार्षिकोत्सव में प्रस्तुत किए एकल व होली गीत

वार्षिकोत्सव में प्रस्तुत किए एकल व होली गीत

less than 1 minute read
Google source verification
वार्षिकोत्सव में प्रस्तुत किए एकल व होली गीत

वार्षिकोत्सव में प्रस्तुत किए एकल व होली गीत

पोकरण. सीमाजन कल्याण समिति इकाई पोकरण की ओर से संचालित सीमाजन छात्रावास का वार्षिकोत्सव रविवार को आयोजित किया गया। सीमा सुरक्षा बल की 87वीं बटालियन के समादेष्टा रणवीरसिंह के मुख्य आतिथ्य, प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिकोत्सव में एकल गीत, पिरामिड, लघु एकांकी, होली गीत आकर्षण का केन्द्र रहे। तहसील मंत्री चंदनसिंह देवत ने बताया कि सीमाजन कल्याण समिति इकाई पोकरण की ओर से अतिथियों व कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य वक्ता कांतिलाल ठाकुर ने बताया कि सीमाजन कल्याण समिति की ओर से सीमाक्षेत्र में निवास कर रहे लोगों में देशभक्ति, संस्कार व राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रथम पंक्ति में जवानों के बाद सीमाक्षेत्र में निवास कर रहे लोग ही सीमा प्रहरी के रूप में कार्य करते है। छात्रावासों के माध्यम से पढऩे वाले छात्रों में देशभक्ति, विवेकशीलता, अनुशासन की भावना सिखाई जाती है। मुख्य अतिथि समादेष्टा रणवीरसिंह ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में सेना के जवानों का उत्साहवर्धन सीमा प्रहरी बनकर सीमाक्षेत्र में निवास कर रहे लोग ही करते है। उसी से उनका मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए सीमावर्ती जिले के लिए सीमाक्षेत्र के लोगों को सजग रहकर देशसेवा करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरहदी जिले के युवा भारतीय सेना में भर्ती होकर देशसेवा का कार्य कर सकते है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष रघुनाथसिंह, जिला सहमंत्री अशोककुमार, जिला उपाध्यक्ष अखेराज, जिला संगठन मंत्री वासूदेव, जिला कोष प्रमुख पवन सोनी, जिला मंत्री संतोष पालीवाल, अशोक सैन, सुरेन्द्रसिंह, जैसाराम, भूरसिंह आदि उपस्थित रहे। जिला आयाम प्रमुख नारायणसिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।