
पोकरण. पिता की हत्या का आरोपी पुत्र गिरफ्तार।
पोकरण. फलसूंड थानाक्षेत्र के दांतल गांव में एक वृद्ध की मौत के बाद उसके पुत्र ने अपने भाई पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मृतक पिता की हत्या के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया। फलसूंड पुलिस के अनुसार 13 जून की रात दांतल निवासी गौरखाराम का उसके पुत्र देवाराम के साथ केसीसी जमा करवाने को लेकर विवाद हो गया। मोबाइल पर विवाद के बाद पोकरण निवास कर रहे देवाराम ने रात में दांतल पहुंचकर अपने पिता के साथ मारपीट की। जिसके बाद गौरखाराम की मौत हो गई थी। इस संबंध में मृतक के दूसरे पुत्र दानाराम ने अपने भाई पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। थानाधिकारी भंवरलाल विश्रोई ने बताया कि गौरखाराम की हत्या के आरोप में उसके पुत्र देवाराम को शुक्रवार को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे गहन पूछताछ के लिए तीन दिन तक पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।
Published on:
17 Jun 2023 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
