26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खुहड़ी के मखमली लहरदार धोरों में होगा राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

2 min read
Google source verification

11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जैसलमेर जिले के खुहड़ी स्थित मखमली लहरदार धोरों पर राज्यस्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वे योग कर प्रदेश के आमजन को स्वस्थ एवं निरोगी रहने का संदेश देंगे। खुहड़ी के धोरों पर आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय योग कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर दी गई है। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है। उन्होंने बताया कि खुहड़ी में आयोजित योग दिवस के लिये योग प्रशिक्षक योगाभ्यास करवाएंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ ही आमजन एवं मातृशक्ति एवं युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंच कर योग करें। शुक्रवार को दिन में अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने खुहड़ी में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया।

सुबह 6.15 बजे से करेंगे योगाभ्यास

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शर्मा शनिवार को प्रात: 5.45 बजे सर्किट हाऊस जैसलमेर से प्रस्थान कर पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे एवं वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए खुहड़ी सेंड ड्यून्स पर बनाए गए हेलीपेड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री प्रात: 6.15 से 8.30 बजे तक योग दिवस पर खुहड़ी सेंड ड्यून्स धोबा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय योग समारोह में सम्मिलित होकर योग करेंगे।

तनोट दर्शन करने जाएंगे सीएम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यक्रम में तनोट यात्रा को भी जोड़ा गया है। जानकारी के अनुसार खुहड़ी में योगाभ्यास के बाद वे हेलिकॉप्टर से सीमावर्ती तनोट पहुंचेंगे और वहां तनोटराय माता मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ संवाद भी करेंगे। तनोट से लौट कर मुख्यमंत्री जैसलमेर के सर्किट हाऊस में जनसुनवाई करेंगे और इसके बाद उनका जैसलमेर एयरपोर्ट से दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।