
चोरी गया माल 30 ग्राम सोना व 4.5 किलोग्राम चांदी बरामद
जैसलमेर. सांगड़ पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा रकते हुए 30 ग्राम सोना व 4.5 किलोग्राम चांदी बरामद करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि गत 27 अगस्त को सुलेमान खान पुत्र मिश्री खान निवासी रासला ने पुलिस थाना सांगड़ में रिपोर्ट पेश की थी कि गत 26 अगस्त की रात्रि को उसके घर में बने झौंपे में लोहे की पेटी में रखे सोने व चांदी के आभूषण कोई चोर चुराकर ले गया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सांगड़ थानाधिकारी माणकराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तलाश कर आरोपी हलीम खां उर्फ आरब खां पुत्र मठार खां निवासी रासला को गिरफतार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त की गई। प्रकरण में चोरी किया गया माल 30 ग्राम सोना व 4.5 किलोग्राम चांदी बरामद किया गया है। आरोपी से पूछताछ अभी जारी है। पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक दीपसिंह, हेड कांस्टेबल आसुराम व रामसिंह, कांस्टेबल नरपतसिंह, रेखाराम, कानसिंह, बाबुसिंह, पाबूराम, मनोहर चौधरी व हजारसिंह शामिल थे।
Published on:
30 Aug 2023 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
