जैसलमेर . राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति शाखा की ओर से 11 सूत्री मांगों के लिए दिए जा रहे धरने के पांचवें दिन नर्सिंग अधिकारियों व कर्मचारियों ने जवाहर चिकित्सालय गैसलमेर परिसर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ राज्य सरकार को सदबुद्धि देने और उपरोक्त मांगों के लिए सफल उद्देश्य की प्राप्ति के लिए किया। धरने में वरिष्ठ नर्सिग अधिकारी चैनाराम चौधरी, अशोक कुमार दया, मुरसिंह भाटी, अमृतलाल पंवार, ज्ञान प्रकाश जोशी, भागाराम पंवार एवं नर्सिग अधिकारी जसकरण दान, पवन जाखड़, सुरेन्द्र सुन्डा कस्तूर चंद, गेमरसिंह, सवाईसिंह भारी, बीरबल, मनोज ढाका, मदनलाल गोयल एवं अन्य नर्सिंग अधिकारी उपस्थित थे।