10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

 स्वर्णनगरी में धूप के साथ उमस ने भी सताया, पारा 41 डिग्री

 स्वर्णनगरी में गर्मी के तेवर एक बार फिर कड़े हो रहे हैं। कुछ दिनों तक पारे के मिजाज में नरमी आई थी, वह मंगलवार को सख्ती में बदल गई।

स्वर्णनगरी में गर्मी के तेवर एक बार फिर कड़े हो रहे हैं। कुछ दिनों तक पारे के मिजाज में नरमी आई थी, वह मंगलवार को सख्ती में बदल गई। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 41.0 और 31.2 डिग्री सै. रहा। जो सोमवार को क्रमश: 38.7 और 27.0 डिग्री रहा था। इस तरह से अधिकतम तापमान 2.3 और न्यूनतम पारा 4.2 डिग्री तक बढ़ गया। जैसलमेर से ज्यादा केवल बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री रहा। इस तरह से स्वर्णनगरी प्रदेश भर में दूसरा सबसे गर्म शहर बना। मंगलवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे और उमस का वातावरण बना हुआ था। दिन चढऩे के साथ धूप खिल गई और उमस बरकरार रहने से लोग पसीने में नहाने को विवश दिखाई दिए। बादलों की आवाजाही का सिलसिला भी बना रहा। शाम तक इसी प्रकार का वातावरण बना रहने से लोग परेशान हुए।