
मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के चक 5 आरएनडी में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रभुराम (23) पुत्र करणाराम मेघवाल निवासी आसकंद्रा हाल चक 4 डीएमआर के रूप में हुई है। वह हरचंदराम भील की ढाणी में मृत अवस्था में चारपाई पर मिला। परिजनों को जैसे ही सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। थानाधिकारी नाथू सिंह के निर्देशन में मोहनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार सुबह ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। परिजनों ने युवक की मौत को हत्या बताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब चार संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। दोपहर करीब डेढ़ बजे शव का पोस्टमार्टम करवा कर आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।इधर, मेघवाल समाज के लोगों का कहना है कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
Published on:
08 Apr 2025 08:54 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
