26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राम्यांचलों में कोविड प्रबंधन और विकास गतिविधियों का लिया जायजा

-जनता की समस्याएं सुनी, दिया समाधान का आश्वासनए

less than 1 minute read
Google source verification
ग्राम्यांचलों में कोविड प्रबंधन और विकास गतिविधियों का लिया जायजा

ग्राम्यांचलों में कोविड प्रबंधन और विकास गतिविधियों का लिया जायजा

जैसलमेर. अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को सीमावर्ती जैसलमेर जिले का दौरा किया और ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड प्रबंधन से संबंधित गतिविधियों और ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में फीडबेक लेने के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान का आश्वासन दिया।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रविवार को जैसलमेर जिले के नेड़ान और देवीकोट ग्राम पंचायत क्षेत्र में जन सुनवाई की और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए क्षेत्रीय हालातों के बारे में जानकारी ली और समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और ग्रामीणों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओंं और कार्यक्रमों के माध्यम से चौतरफा प्रयास कर रही है। ग्रामीणों को चाहिए कि इनकी पूरी.पूरी जानकारी पाएं और अपने लाभ की योजना से जुड़ कर घर-परिवार की तरक्की को नए आयाम दें।
अधिकाधिक लोगों के वैक्सीनेशन पर जोर
उन्होंने गांवों में कोविड संक्रमण से बचने के लिए अधिक से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन पर जोर दिया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मुक्त वातावरण तैयार करने के लिए लोक जागरुकता के हरसंभव प्रयासों को अमल में लाएं, इससे संबंधित सभी प्रकार की जरूरी सेवाओं और सुविधाओं को सुचारू बनाए रखें। इस दौरान उन्होंने पेयजल और बिजली प्रबन्धन को मजबूत बनाए रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए और कहा कि इस बारे में ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्मिकों को त्वरित कार्यवाही के लिए पाबंद करें और इन बुनियादी जन सेवाओं की आपूर्ति से संबंधित गतिविधियों की नियमित मोनिटरिंग की जानी चाहिए।
ग्रामीणों से लिया फीडबेक
उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु के मद्देनजऱ जरूरी सभी आवश्यक गतिविधियों के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की और कोविड प्रबन्धन के साथ ही ग्रामीण विकास गतिविधियों और इनसे संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में फीड बेक लिया और संबंधितों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।