23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशासन गांव के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान का किया बहिष्कार

प्रशासन गांव के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान का किया बहिष्कार

less than 1 minute read
Google source verification
प्रशासन गांव के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान का किया बहिष्कार

प्रशासन गांव के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान का किया बहिष्कार

जैसलमेर. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आह्वान पर राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान में राजस्थान राजस्व सेवा परिषद की ओर से राजस्व कार्यो का बहिष्कार किया जा रहा है। इसी संदर्भ में जिले की तहसील जैसलमेर भणियाणा फतेहगढ़ पोकरण के तहसीलदार गिरदावर व पटवारियों की ओर से चारों उपखंड मुख्यालय के समक्ष अनशन शुरू किया गया, जिसमें उपखंड के समस्त राजस्व परिषद के घटक शामिल हुए। राज्य सरकार और राजस्थान राजस्व सेवा परिषद में विभिन्न स्तर पर वार्ताओं का दौर जारी है, लेकिन जब तक पूर्व में हुए समझौतों की पालना में 7 सूत्री मांग पत्र पर सरकार जब तक आदेश जारी नहीं देती तब तक राजस्थान राजस्व सेवा परिषद की ओर से समस्त राजस्व कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। अनशन के दौरान तहसीलदार अमृतलाल तथा भू-अभिलेख निरीक्षक हड़वंतदान, जोगाराम, गोपालाराम, जुग, सुगनसिंह, पठान खां, ललितगिरी, क्षेत्रीय सलाहकार रूद्रदत्त पालीवाल तथा पटवार संघ जिलाध्यक्ष जालमसिंह पटवार संघ, मीडिया प्रभारी संजय गोगलू, जिला महामंत्री मनोज बारूपाल, तहसील अध्यक्ष पूनमसिंह, कोषाध्यक्ष मनोज खत्री, पटवारी विक्रमसिंह, गोपाल सुंडा, खेमराज, हरीश, निर्मल, शैतानराम, राजकुमार, भीमसिंह, मेघराजसिंह, तेजसिंह, हितेंद, रतनू, सुनील सैन शामिल हुए।