6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर के रामदेवरा-फलोदी रोड पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

- सरनायत के पास पुलिए के नीचे पड़े शव की पहचान के लिए पुलिस ने शुरू की पड़ताल

2 min read
Google source verification
Jaisalmer patrika

Patrika news

पुलिए के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र के रामदेवरा गांव में फलोदी सडक़ मार्ग पर मंगलवार की शाम एक पुलिए के नीचे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।पुलिस के अनुसार मंगलवार की शाम करीब छह बजे सूजासर निवासी हनुमानसिंह ने सूचना दी कि रामदेवरा-फलोदी मार्ग पर सरणायत गांव के पास पुलिए के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा, पुलिए के नीचे पड़ा शव चार-पांच दिन पुराना होने के कारण सड़ गल गया था। जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। मंगलवार की रात्रि में शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा बुधवार को सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर जनसहयोग से उसका अंतिम संस्कार किया।

IMAGE CREDIT: patrika

श्वानों के हमले में हरिण की मौत
रामदेवरा गांव में रुणीचा कुंआ रोड पर बुधवार को श्वानों ने एक हरिण पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक हरिण रुणीचा कुंआ रोड पर स्वच्छंद विचरण कर रहा था। इस दौरान कुछ श्वानों ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। कुछ देर बाद हरिण ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग के मोहनराम मौके पर पहुंचे तथा शव का अंतिम संस्कार किया।

IMAGE CREDIT: Patrika

बाइक रपटने से दो घायल, एक जोधपुर रैफर
पोकरण. कस्बे में जैसलमेर रोड पर मंगलवार रात्रि एक बाइक रपट जाने से दो जने घायल हो गए, जिनमें से एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार दो जने रामदेवरा से पोकरण की तरफ आ रहे थे। इस दौरान जैसलमेर रोड पर पुरानी सब्जी मंडी के पास अचानक संतुलन बिगड़ जाने से बाइक रपट गई।जिससे उस पर सवार स्थानीय निवासी जुगल (33) पुत्र मांगीलाल व बाड़मेर निवासी पुरुषोतम (54) पुत्र राधेश्याम घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी नारायण व पायलट भवानीसिंह मौके पर पहुंचे तथा घायलों को स्थानीय राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुरुषोतम को जोधपुर रैफर कर दिया तथा जुगल को छुट्टी दे दी।