5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रकृति की गोद में सदियों पुराना मुहार महादेव मंदिर, शिवभक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र

पूर्णतया हिंदू शैली में निर्मित मुहार महादेव मंदिर का निर्माण जैसलमेर के भारी-भरकम पीत पाषाणों से हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

शक्तिपीठों के लिए प्रसिद्ध जैसलमेर जिले में भगवान शिव के भी प्राचीन मंदिर हैं। इनमें जिला मुख्यालय से करीब 38 किलोमीटर की दूरी पर पूर्णतया प्रकृति की गोद में अवस्थित मुहार महादेव मंदिर की अपनी महिमा है। पूर्णतया हिंदू शैली में निर्मित मुहार महादेव मंदिर का निर्माण जैसलमेर के भारी-भरकम पीत पाषाणों से हुआ है। ग्राम पंचायत सिपला के राजस्व गांव कुंभारकोठा क्षेत्र में आया यह मंदिर सदियों पुराना है । यह मंदिर नभडूंगर देवी मंदिर से दक्षिण में 3 कि.मी. की दूरी पर है तथा श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को यहां बड़ी तादाद में आसपास के गांवों कुंभारकोठा, सिपला, डेढ़ा, कुलधरा, जामड़ा, खाभिया, खाभा आदि के अलावा जैसलमेर नगर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने व दर्शनार्थ पहुंचते हैं ।

800 वर्ष से ज्यादा प्राचीन

मंदिर के पीछे के शिलालेखों के अनुसार यह मंदिर 800 वर्ष से भी अधिक प्राचीन माना जाता है। मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग प्रतिष्ठापित है और प्रतिमाएं भी बनी हैं। बताते हैं कि खड़ीन भूमि पर मंदिर का निर्माण सदियों पहले इस इलाके में बेहद समृद्ध पालीवाल ब्राह्मणों ने करवाया। यहां आने वाले भक्तजन शिवलिंग का जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं।

कैसे पहुंचे

जैसलमेर मुख्यालय से सम मार्ग से खाभा होते हुए पहले नभडूंगर पहुंचा जाता है। वहां से मुहार मंदिर का रास्ता है। मंदिर तक जाने वाला मार्ग मुरडिय़ा से बना है।

सावन में विशेष पूजा अर्चना

मुहार महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष सावन मास के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है। भक्तजनों का उत्साह सावन के सोमवार को देखते ही बनती है। उनकी अकाट्य आस्था इस मंदिर के प्रति है।

  • छगनगिरि, पुजारी