
patrika
जैसलमेर. राज्य सरकार के कड़े रुख के बाद सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर जिला मुख्यालय के चिकित्सक रविवार को भी हड़ताल पर रहे।पुलिस की ओर से रेस्मा के तहत गिरफ्तारी की कार्रवाई के भय के चलते चिकित्सक भूमिगत हो गए।उनके निवास पर पुलिस ने पता करवाया तब पता चला कि, वे यहां नहीं हैं। संभवत:बीती रात को ही चिकित्सक जिला मुख्यालय से नदारद हो गए।दूसरी ओर जवाहर चिकित्सालय में रविवार को भी बड़ी संख्या में विभिन्न रोगों से ग्रस्त मरीज पहुंचे।यहां अस्पताल की ओपीडी में एकमात्र डॉ. सुरेंद्र दुग्गड़ ही मरीजों को देख रहे थे।बड़ी तादाद में मरीजों को निजी चिकित्सालयों की शरण में जाना पड़ा। अस्पताल के वार्डों में सन्नाटे की स्थितियां बन रही हैं।
Published on:
18 Dec 2017 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
