जैसलमेर

सीजन का अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान, पारा @ 5.5 डिग्री

स्वर्णनगरी और जिले के ग्र्रामीण क्षेत्रों में राहत के बीच सर्दी के मौसम ने गत रविवार रात से लोगों को आहत कर दिया।

less than 1 minute read
Dec 30, 2024

स्वर्णनगरी और जिले के ग्र्रामीण क्षेत्रों में राहत के बीच सर्दी के मौसम ने गत रविवार रात से लोगों को आहत कर दिया। तेज गति की सर्द हवाओं ने रात में सर्दी का असर बढ़ा दिया और इस सीजन का सबसे निम्र तापमान 5.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। ऐसे ही सर्द हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान में भी सोमवार दिन को गिरावट दर्ज की गई और यह 21.6 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि गत रविवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 23.0 और 8.0 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। सोमवार दिन की शुरुआत में पूरा शहर कोहरे की आगोश में लिपटा हुआ नजर आया। कुछ मीटर की दूरी पर भी दृश्यता नहीं थी। सुबह चालकों को वाहनों की हैड लाइट्स के सहारे वाहन चलाने पड़े। ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर की पानी के बीच अवस्थित छतरियां व बंगलियां मानो अदृश्य हो गईं। इसी प्रकार दुर्ग से तलहटी में देखने पर शहर गायब दिख रहा था। लोग गर्म लिबास में नजर आए।

Published on:
30 Dec 2024 08:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर