
मंत्री ने विभिन्न जगहों पर की जनसुनवाई, आमजन के अभाव अभियोग सुने
जैसलमेर. अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए। मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर शहर सहित भागू का गांव, घंटियाली, डिगड़ी, तेजमालता, आंटीया, भंभारा सहित अन्य स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण कर जनता को राहत देना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार ने आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है। मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि वह स्वयं नियमित तौर पर आवास पर एवं प्रवास के दौरान जनसुनवाई कर आमजन से रूबरू होते हैं। इससे पहले उमराह कर लौटे अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद का लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। गौरतलब है कि मंत्री हाल ही में मक्का व मदीना की यात्रा कर लौटे हैं।
चुनाव के समय याद आते हैं अल्पसंख्यक : शाले मोहम्मद
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल (एआइएमए) के नेता असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से जोधपुर और बाड़मेर जिले के दौरे के दौरान की गई बयानबाजी के लिए प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने उनकी आलोचना की है। शाले मोहम्मद ने रविवार को जैसलमेर में कहा कि जब भी कहीं चुनाव आते हैं तो ओवैसी को अल्पसंख्यकों की याद आती है। सभी जानते हैं कि आम आदमी पार्टी हो या ओवैसी की पार्टी, वे भाजपा की बी टीम के तौर पर काम करते हैं। शाले मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान में अल्पसंख्यकों के हित में कई अहम कदम उठाए हैं। यहां कांग्रेस के 8-9 विधायक अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। मंत्री ने कहा कि राजस्थान की जनता समझदार है, वह सही समय पर सही निर्णय करती है। उन्होंने ओवैसी से कहा कि वे राजस्थान में भाईचारे को नुकसान नहीं पहुंचाएं तथा तेलंगाना और हैदराबाद में अल्पसंख्यकों के हित में कार्य करें।
Published on:
12 Mar 2023 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
