31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच घंटे तक चली जनसुनवाई, विधायक ने कहा- गर्मी के मौसम में सुचारु रखें जलापूर्ति

भीषण गर्मी के मौसम में क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्याओं को लेकर कस्बे के पंचायत समिति सांकड़ा सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification

भीषण गर्मी के मौसम में क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्याओं को लेकर कस्बे के पंचायत समिति सांकड़ा सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने जनसुनवाई के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को पानी समय पर मिले, इसके लिए जलदाय विभाग के अधिकारी कड़े प्रबंध करें, ताकि आमजन को पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने पेयजल योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन करने, ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्ता के साथ जलापूर्ति सुनिश्चित करने, जल संरक्षण संबंधी उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने खराब पेयजल लाइनों की मरम्मत करने, हेण्डपंपों व नलकूपों का रख रखाव कर उन्हें सुचारु करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को बिना लापरवाही बरते गर्मी के मौसम में प्रत्येक व्यक्ति व अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुचारु रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को नर सेवा नारायण सेवा का भाव रखकर कार्य करने, पशुओं के लिए पर्याप्त पानी मुहैया करवाने, वंचित सुदूर गांवों व ढाणियों में टैंकरों से जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।

लोगों ने रखी समस्याएं

जनसुनवाई के दौरान कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने पेयजल संबंधी समस्याएं रखी। ग्रामीणों ने विशेष रूप से जल जीवन मिशन में वंचित ढाणियों को जोडऩे और लाभान्वित हो चुके गांवों व ढाणियों में जलापूर्ति सुचारु करने की मांग की। साथ ही जलदाय विभाग और पोकरण-फलसूंड पेयजल लिफ्ट परियोजना से जुड़े गांवों व ढाणियों में जलापूर्ति सुचारु रखने, लीकेज पाइपलाइनों की मरम्मत करवाने की मांग की। जिस पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

ये अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

जनसुनवाई के दौरान पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल, तहसीलदार विश्वप्रकाश चारण, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रामनिवास रैगर, तुषार, सहायक अभियंता जितेन्द्र बैरवा, आशीष, हवासिंह, कानाराम, कनिष्ठ अभियंता संजय सोमरा, सरिता, राजूराम, सरपंच समंदरसिंह तंवर, भाजपा जिला मंत्री मदनसिंह राजमथाई, भाजपा नेता भूरसिंह सांकड़ा, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र माली, भरत चारण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।