28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा शुरू

जैसलमेर शहर के कलाकार कॉलोनी स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में शुक्रवार से तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

जैसलमेर शहर के कलाकार कॉलोनी स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में शुक्रवार से तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ हुआ। इस कथा का आयोजन बिसानी परिवार की ओर से किया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक धर्मेश महाराज अपनी मधुर वाणी से भक्तों को भगवान की लीलाओं का रसपान करा रहे हैं।

कलश यात्रा का आयोजन

पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मदन मोहन मंदिर से निकली कलश यात्रा से हुआ। यह यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए कथा स्थल माहेश्वरी सेवा सदन पहुंची। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान भक्तों में उत्साह और भक्ति की भावना देखते ही बनी।
प्रथम दिन की कथा का सार
कथा के पहले दिन मायरा महात्मय, नरसीजी का जन्म, गोपेश्वर भगवान की कथा और कुमकुम पत्रिका लेखन जैसे प्रसंगों का वाचन किया गया। धर्मेश महाराज ने इन कथाओं के माध्यम से भक्तों को धर्म, भक्ति और त्याग का संदेश दिया।

कथा का समापन 17 नवंबर को

यह कथा 17 नवंबर को सम्पन्न होगी। तीन दिन तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर धर्म लाभ उठा रहे हैं। आयोजकों ने सभी भक्तों से कथा स्थल पर पहुंचने की अपील की है।