scriptसोलर प्लांट में चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार | Theft in solar plant exposed, three accused arrested | Patrika News
जैसलमेर

सोलर प्लांट में चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

सांकड़ा पुलिस ने सोलर प्लांट में चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरNov 10, 2024 / 08:35 pm

Deepak Vyas

jsm news

jsm

सांकड़ा पुलिस ने सोलर प्लांट में चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सांकड़ा पुलिस के अनुसार गत 26 अगस्त को हरसाणी हाल अमरसर सोलर प्लांट के एडमिन भोमसिंह ने रिपोर्ट पेश की थी कि 300 मेगावाट के सोलर प्लांट में रात में चोरों ने केबल वायर चोरी कर लिया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार सांकड़ा थानाधिकारी नाथूसिंह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक नींबदान, कांस्टेबल मूलदान, जोगाराम, थानाराम, रतनाराम व डीसीआरबी के हजारसिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी सांगड़ क्षेत्र के मेहराजोत निवासी परबतसिंह पुत्र जब्बरसिंह, जोगसिंह पुत्र हिन्दूसिंह व डांगरी निवासी भोमसिंह पुत्र जयसिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से केबल काटने में प्रयुक्त कट्टर व मोटरसाइकिल जब्त किए हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।

Hindi News / Jaisalmer / सोलर प्लांट में चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो