जैसलमेर- सम मार्ग पर इंदिरा इंडोर स्टेडियम के सामने शनिवार रात हुए सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक रुद्रवीरसिंह गहलोत की मौत हो गई, जबकि उसके चार दोस्त घायल हो गए। हादसा शनिवार आधी रात करीब 11.30 बजे हुआ, जब पांच युवक दामोदरा के पास स्थित रिसोर्ट में दोस्त की बर्थडे पार्टी के लिए केक लेने जैसलमेर आ रहे थे। तेज रफ्तार कार गोलाई पर नियंत्रण खो बैठी और पलटी खा गई। हादसे में कार चला रहे रुद्रवीरसिंह कार से बाहर गिर गया के सिर में गंभीर चोट आई और उसके सिर में गंभीर चोट आई। अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित किया गया। रुद्रवीर, अजय गहलोत का पुत्र था और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिश्ते में भतीजे का बेटा था। हादसे में गंभीर घायल कुणालसिंह को जोधपुर रेफर किया गया, जबकि अन्य दो घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
इसी स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन न तो संकेतक लगे, न ही स्पीड ब्रेकर बनाए गए। नई सड़क निर्माण के दौरान पहले से मौजूद ब्रेकर भी हटा दिए गए। गोलाई पर तेज गति में वाहन फिसलने या पलटने की आशंका बनी रहती है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। उधर, रुद्रवीर का शव जोधपुर ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के साथ कई स्थानीय लोग भी जोधपुर रवाना हुए।
Published on:
06 Jul 2025 07:19 pm