25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कतार व भीड़ में श्रद्धालुओं के आभूषण चुरा ले गए चोर

लाठी क्षेत्र के भादरिया गांव में चैत्र माह के नवरात्रि के दौरान सप्तमी पर शुक्रवार को आयोजित हुए मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

लाठी क्षेत्र के भादरिया गांव में चैत्र माह के नवरात्रि के दौरान सप्तमी पर शुक्रवार को आयोजित हुए मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान कतार व भीड़ में खड़े कई श्रद्धालुओं के सोने के आभूषण चोरी हो गए। जिसको लेकर पुलिस में मामले दर्ज किए गए है। लाठी पुलिस के अनुसार लाठी निवासी मुरलीधर पुत्र किशनलाल दर्जी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह परिवार के साथ शुक्रवार को भादरिया दर्शनों के लिए गया था। दोपहर करीब 1 बजे उसके बड़े भाई दीपक की पत्नी सरिता भादरियाराय माता मंदिर परिसर में ही स्थित भैरुजी मंदिर में दर्शन कर रही थी। इस दौरान भीड़ में उसके गले में पहनी 18 ग्राम सोने की कंठी अज्ञात चोरों ने काटकर चुरा ली। इसी प्रकार पोकरण कस्बे के भवानीप्रोल निवासी मनोहरलाल पुत्र लक्ष्मणराम प्रजापत ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी माता देवीबाई शुक्रवार को दोपहर 12 बजे भादरियाराय मंदिर के पीछे स्थित पुराने मंदिर में दर्शन करने गई थी। इस दौरान उसके गले में पहनी एक तोला सोने की कंठी अज्ञात चोरों ने चुरा ली। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक किशनसिंह कर रहे है। जांच अधिकारी ने बताया कि मंदिर परिसर व आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि फुटेज में तीन औरतें व तीन युवतियां श्रद्धालुओं की जेबें टटोलते नजर आ रही है। जिनकी तलाश की जा रही है।