28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवीकोट में एक ही ज्वेलर्स के यहां तीसरी बार चोरी, 7-8 लाख के गहने किए पार

जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवीकोट गांव के ज्वेलर के यहां चोरों ने तीसरी बार सेंध लगा कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पर से हाथ साफ कर दिया।

1 minute read
Google source verification

जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवीकोट गांव के ज्वेलर के यहां चोरों ने तीसरी बार सेंध लगा कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पर से हाथ साफ कर दिया। इसी दुकान में पूर्व के वर्षों में 2 बार चोरियां हो चुकी हैं। जिनका अब तक कोई पता नहीं चलने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। दुकान मालिक जैसलमेर निवासी अमृत सोनी ने बताया कि जब मंगलवार सुबह उन्होंने दुकान खोली, तब चोरी की वारदात का पता चला। चोरों ने दुकान के पीछे के दरवाजे को तोड़ कर प्रवेश किया। भीतर रखी तिजोरी को काट कर उसमें और काउंटर में रखे लगभग 7-8 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। सूचना मिलने पर सांगड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में अधिकारियों ने भी पहुंच कर मौका मुआयना किया। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसी दुकान में वर्ष 2010 में 7 लाख और 2023 में 2 जुलाई को 45 लाख रुपए मूल्य के सोने—चांदी के गहने चोरी हुए थे। दुकानदार ने बताया कि जिसका खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है।

पुलिस गश्त पर सवाल

जैसलमेर निवासी ज्वेलर की दुकान पर बार-बार चोरी की घटनाओं के चलते पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं। यह दुकान देवीकोट के मुख्य मार्ग पर है। अमृत सोनी ने बताया कि साल 2023 की 2 जुलाई को हुई करीब 45 लाख के जेवरातों की चोरी के मामले में पुलिस को चोरी के फुटेज भी सौंपे गए थे। उसके बावजूद आज तक उस चोरी का खुलासा नहीं किया जा सका। अब एक बार फिर चोरों ने उनकी दुकान को निशाना बनाया है। अमृत सोनी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरों को शीघ्रता से पकड़ कर उन्हें राहत दिलाई जाए।

Story Loader