31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निराशाजनक….जानकार आपको भी हैरत होगी जैसलमेर जिले के इस उपखण्ड में नहीं है पुलिस थाना, ऐसे होती है एफआईआर

फतेहगढ़ में मामला तो रिपोर्ट के लिए जाओ सांगड़ -उपखण्ड मुख्यालय पर पुलिस थाना ही नहीं

2 min read
Google source verification
jaisalmer patrika

patrika news

जैसलमेर . फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय में पुलिस थाना नही होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। उपखंड मुख्यालय में पुलिस व्यवस्था के नाम पर केवल एक पुलिस चौकी हैं वो भी अस्थायी। ग्रामीणों को पुलिस सें संबंधित कामकाज पडऩे पर 6 किमी की दूरी पर स्थित सांगड़ पुलिस थाना जाना पड़ता हैं। फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय में कई विभागों के कार्यालय सहित राष्ट्रीयकृत बैंक आदि की सुरक्षा रामभरोसे हैं। राज्य का एकमात्र उपखंड मुख्यालय फतेहगढ़ ही ऐसा है, जहां पुलिस व्यवस्था नाम मात्र की हैं। पुलिस थाने के अभाव में उपखंड मुख्यालय में रात्रि के दौरान पुलिस गश्त नहीं लगती हैं। ऐसे में उपखंड मुख्यालय में स्थित होलसेल व्यापारियों व दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों में रात्रि के समय चोरी होने का डर सताने लगता हैं। उपखंड मुख्यालय में दिन भर ग्रामीणों की रेलमपेल लगी रहती है। ऐसे में यहां कई राज्यों के लोगों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में अन्य राज्यों के लोगों को पुलिस व्यवस्था के अभाव में यहां कोई पूछताछ भी करने वाला नहीं हैं। उपखंड क्षेत्र में सैकड़ों कीं संख्या में लगने वाले निज ी कम्पनियों में कार्यरत व नलकूपों में काम करने के लिए कई राज्यों के लोग फतेहगढ़ सहित आसपास के विभिन्न गांवों में निवास कर रहे हैं। निराशाजनक बात यह है कि सुरक्षा के तौर पर इनकी जांच पड़ताल नहीं हो रही हैं। उपखंड मुख्यालय में छोटी-मोटी चोरियां व मारपीट आए दिन होते रहते हैं। ऐसे में पीडि़त को अपनी फरियाद लेकर करीब 6 किमी दूर सांगड़ पुलिस थाना जाना पड़ता हैं।

IMAGE CREDIT: patrika

मिले तो बस आश्वासन
फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय में पुलिस थाना स्वीकृत करवाने के बारे में कई बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन ग्रामीणों को जिम्मेदारों के आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। ग्रामीणों को उपखंड मुख्यालय में पुलिस थाना की सुविधा नहीं मिल रही हैं। प्राचीनकाल में भी फतेहगढ़ में स्थित गढ़ में पुलिस थाना की व्यवस्था थी, लेकिन अब पुलिस थाना शुरू होने के लिए क्षेत्र के बाशिंदे आंखे बिछाकर इंतजार कर रहे हैं। सरपंच सवाईलाल सैन बताते हैं कि फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय होते हुए भी यहां पुलिस व्यवस्था बेहता नहीं कही जा सकती। यहां केवल एक अस्थायी पुलिस चौकी हैं, लेकिन ग्रामीणों को पुलिस से संबंधित कार्य पडऩे पर सांगड़ पुलिस थाना जाना पड़ता हैं।