12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसा: तेज आंधी की चपेट में आने से तीन पोल गिरे, बाल-बाल बचे ग्रामीण

देर शाम को आंधी के साथ चली तूफानी हवाओं की चपेट में आने से तीन विद्युत पोल रहवासी झोपे पर गिर गए।

less than 1 minute read
Google source verification

देर शाम को आंधी के साथ चली तूफानी हवाओं की चपेट में आने से तीन विद्युत पोल रहवासी झोपे पर गिर गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने डिस्कॉम के कार्मिकों को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति को बंद करवाया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र की नई बस्ती में तीन विद्युत पोल गुरुवार को आंधी के साथ चली तूफानी हवाओं की चपेट में आकर गिर गए। रामदेवरा की नई बस्ती भीलों का वास में ये घटना हुई। हादसे में घर के बाहर बने कच्चे झोपा टूट कर बिखर गया।मकान के बाहर खेल रहे बच्चे विद्युत पोल की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। रहवासी मकान जीवनराम, नकताराम पुत्र चेनाराम भील का बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों को बदलने के लिए उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कई बार भी अवगत करवाया, लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया है।

आंधी के आने से गर्मी से मिली राहत

मोहनगढ़ क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी व उमस का दौर जारी है। गुरूवार को भी गर्मी एवं उमस का दौर जारी रहा। दोपहर के समय तेज गर्मी व उमस के कारण ग्रामीण पसीने से भीगते नजर आए। सांय काल के समय करीब पांच बजे के बाद आसमान में घने बादलों के छाने के साथ ही तेज आंधी आ गई। आंधी के आने से चारों ओर रेत ही रेत नजर आ रही थी। तेज हवाओं की वजह से गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली। आसमान में घने बादल छाने के बावजूद बरसात के नहीं होने से उमस बरकरार रही। उमस से ग्रामीण परेशान होते नजर आए।