scriptपर्यटन मंत्री ने की रेलवे मंत्री से मुलाकात, डीपीआर स्वीकृति | Tourism Minister met Railway Minister, DPR approved | Patrika News
जैसलमेर

पर्यटन मंत्री ने की रेलवे मंत्री से मुलाकात, डीपीआर स्वीकृति

बहुप्रतीक्षित रामदेवरा-पोकरण ब्रॉड गेज रेलवे लाइन को लेकर तैयार डीपीआर स्वीकृति के लिए क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री ने रेलवे मंत्री से मुलाकात की।

जैसलमेरMar 26, 2025 / 08:15 pm

Deepak Vyas

jsm
बहुप्रतीक्षित रामदेवरा-पोकरण ब्रॉड गेज रेलवे लाइन को लेकर तैयार डीपीआर स्वीकृति के लिए क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री ने रेलवे मंत्री से मुलाकात की। जिस पर रेलवे मंत्री ने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि पोकरण का रेलवे स्टेशन की स्थापना आजादी से पूर्व 1938 में हुई थी। उस समय यह स्टेशन जोधपुर मंडल का आखिरी स्टेशन हुआ करता था। यहां आने वाली रेलों के इंजन वापिस घूमकर लगते थे और रवाना होते थे। तब से यही व्यवस्था चल रही है। समय के बदलाव के साथ रामदेवरा से पोकरण वाया भैरव राक्षस गुफा, कैलाश टेकरी होते हुए सीधे रेलवे लाइन की मांग जोर पकड़ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि रेल लाइन के बिछने से जोधपुर-जैसलमेर के बीच चलने वाली सभी रेलों का रामदेवरा से सीधे पोकरण आगमन हो सकेगा और यहीं से सीधे निकल सकेगी। जिससे इंजन को वापिस घूमाने में लगने वाले समय की बचत होगी। ऐसे में बीते कुछ वर्षों से इस रेल लाइन को लेकर भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि प्रयासरत है।

शेखावत ने की वैष्णव से मुलाकात

रामदेवरा से पोकरण के बीच ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की मांग को लेकर जोधपुर-पोकरण सांसद व केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने बुधवार को केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली के रेल भवन में मुलाकात की। उन्होंने एक पत्र सुपुर्द कर बताया कि रामदेवरा-पोकरण ब्रॉड गेज रेलवे लाइन 13.38 किलोमीटर की परियोजना है, जिसकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है। उन्होंने इस डीपीआर को शीघ्र स्वीकृत करने को लेकर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन से स्थानीय स्तर पर रेल यात्रियों को सुविधा होगी। इसके साथ ही रेलों के संचालन में समय की भी बचत होगी। जिस पर रेल मंत्री वैष्णव ने भरोसा दिलाया कि वे व्यक्तिगत रूप से इस प्रक्रिया पर दृष्टि रखेंगे।

सुविधाओं के विस्तार से मिलेगी राहत

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि वे आश्वस्त है कि रामदेवरा-पोकरण ब्रॉड गेज रेलवे लाइन पर कार्य शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने बताया कि सकारात्मक चर्चा के दौरान पोकरण में यात्री रेलों के ठहराव व सुविधाओं के विस्तार को लेकर भी रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित किया गया है।

Hindi News / Jaisalmer / पर्यटन मंत्री ने की रेलवे मंत्री से मुलाकात, डीपीआर स्वीकृति

ट्रेंडिंग वीडियो