शेखावत ने की वैष्णव से मुलाकात
रामदेवरा से पोकरण के बीच ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की मांग को लेकर जोधपुर-पोकरण सांसद व केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने बुधवार को केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली के रेल भवन में मुलाकात की। उन्होंने एक पत्र सुपुर्द कर बताया कि रामदेवरा-पोकरण ब्रॉड गेज रेलवे लाइन 13.38 किलोमीटर की परियोजना है, जिसकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है। उन्होंने इस डीपीआर को शीघ्र स्वीकृत करने को लेकर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन से स्थानीय स्तर पर रेल यात्रियों को सुविधा होगी। इसके साथ ही रेलों के संचालन में समय की भी बचत होगी। जिस पर रेल मंत्री वैष्णव ने भरोसा दिलाया कि वे व्यक्तिगत रूप से इस प्रक्रिया पर दृष्टि रखेंगे।
सुविधाओं के विस्तार से मिलेगी राहत
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि वे आश्वस्त है कि रामदेवरा-पोकरण ब्रॉड गेज रेलवे लाइन पर कार्य शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने बताया कि सकारात्मक चर्चा के दौरान पोकरण में यात्री रेलों के ठहराव व सुविधाओं के विस्तार को लेकर भी रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित किया गया है।