18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिगड़ी विद्युत व्यवस्था से परेशानी, किया विरोध प्रदर्शन

बिगड़ी विद्युत व्यवस्था से परेशानी, किया विरोध प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
बिगड़ी विद्युत व्यवस्था से परेशानी, किया विरोध प्रदर्शन

बिगड़ी विद्युत व्यवस्था से परेशानी, किया विरोध प्रदर्शन

लाठी. क्षेत्र के चांधन जीएसएस से जुड़े गांवों में बिगड़ी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया। किसान यूनियन संघ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण जीएसएस पर एकत्र हुए और करीब 3 घंटे तक जीएसएस का घेराव कर विरोध जताया। संघ के सचिव जेतमालसिंह भैरवा ने बताया कि सगरा, सांवला, जेठा, सोजियों की ढाणी, सोढ़ाकोर, डेलासर, करमा की ढाणी, धायसर, मूलाना, जावंध जूनी, जावंध नई, भैरवा सहित अन्य गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। यहां स्थित नलकूपों पर गत लंबे समय से कई घंटों तक अघोषित कटौती की जा रही है। किसानों को केवल 3 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। उसमें भी आवाजाही व आंखमिचौनी का दौर चलता रहता है। जिससे नलकूपों पर लगे उपकरण भी जलकर खराब हो रहे है और किसानों को परेशानी हो रही है। इस समस्या को लेकर कई बार अवगत करवाने के बावजूद डिस्कॉम के अधिकारियों की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। इसी को लेकर सोमवार को चांधन जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
3 घंटे तक जताया विरोध, समझाइश के बाद माने
क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में किसानों व ग्रामीणों ने चांधन जीएसएस पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। साथ ही यहां धरना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता राजकुमार मीणा, कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश गर्ग मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से समझाइश की और 10 दिनों में समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। जिसके बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया। साथ ही किसानों ने बताया कि 10 दिनों में समस्या का समाधान नहीं होता है तो पुन: उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर रिड़मलसिंह धायसर, महेन्द्रसिंह, भीखसिंह डेलासर, भैरुसिंह नेड़ान, भंवरसिंह मूलाना, मुख्तियारखां जावंध, रामूराम चांधन, मगनखां धायसर, भवानीसिंह सोढ़ाकोर, कूंपसिंह डेलासर, शेरसिंह, उम्मेदसिंह, आइवीरसिंह सांवला, अंतरेखां सोजियो की ढाणी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।