जैसलमेर महिला थाना पुलिस ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जैसलमेर महिला थाना पुलिस ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में विस्तृत पूछताछ और अनुसंधान जारी है।नाबालिग के साथ दुष्कर्म संबंधी रिपोर्ट पर महिला थाना जैसलमेर में पोक्सो व एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। अनुसंधान पुलिस उपअधीक्षक वृत नाचना ने प्रारम्भ किया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार के सुपरविजन और वृताधिकारी वृत नाचना गजेन्द्रसिंह चम्पावत की देखरेख में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गईं। इन टीमों के नेतृत्व में मोहनगढ़ थानाधिकारी नाथुसिंह और नाचना थानाधिकारी भुटाराम ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों कुरबान पुत्र शरीफ खां निवासी लोहिया पाड़ा, मोहनगढ़ और शबीर पुत्र शमसदीन निवासी खानपुरा मोहनगढ़ को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और अनुसंधान प्रगति पर है।