31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरु पूर्णिमा पर दो दिवसीय कार्यक्रम आज से

गुरु पूर्णिमा पर दो दिवसीय कार्यक्रम आज से

less than 1 minute read
Google source verification
गुरु पूर्णिमा पर दो दिवसीय कार्यक्रम आज से

गुरु पूर्णिमा पर दो दिवसीय कार्यक्रम आज से

लाठी. क्षेत्र के भादरिया गांव में स्थित भादरियाराय माता मंदिर व संत हरवंशसिंह निर्मल उर्फ भादरिया महाराज की समाधि पर गुरु पूर्णिमा के मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार को शुरू होंगे। जगदंबा सेवा समिति के सचिव जुगलकिशोर आसेरा व अशोक सोढ़ानी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर दुव्र्यसन परित्याग विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। रात्रि में जागरण का आयोजन होगा तथा भजन गायकों की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएगी। 24 जुलाई शनिवार को सुबह नौ बजे भादरिया महाराज की चरण पादूका पूजन किया जाएगा। साढ़े 10 बजे रुद्राभिषेक होगा, जिसमें क्षेत्र के वेदपाठी पंडितों की ओर से रुद्राभिषेक का पाठ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कबीरपंथी, संत व महात्मा सहित क्षेत्र के ग्रामीण शिरकत करेंगे। सरपंच प्रेमसिंह भाटी ने गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम के दौरान गाइडलाइन की पालना करने का आह्वान किया है। साथ ही समिति की ओर से कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।