
केंद्रीय मंत्री चौधरी ने बाड़मेर के पूर्व विधायक सहित पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और क्षेत्रीय सांसद कैलाश चौधरी ने बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन के कथित अश्लील वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक जनप्रतिनिधि के कृत्य से पूरा राजस्थान शर्मसार हुआ है। यह बाड़ ही खेत को खाने जैसा है। उन्होंने कहा कि हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि पूर्व गहलोत सरकार के कार्यकाल में विधायक मिनी मुख्यमंत्री बने घूम रहे थे। अब यह स्वयंसिद्ध हो रहा है। जैसलमेर प्रवास पर आए चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान का हर क्षेत्र में बंटाढार करने का काम किया है। अब प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत प्रदान किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की राजस्थान सरकार आमजन की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम शुरू कर चुकी है। कैलाश चौधरी ने परोक्ष रूप से कांग्रेस को 25 साल तक प्रदेश की सत्ता से दूर रहने की भी भविष्यवाणी की और कहा कि भाजपा व संघ किस तरह से काम करते हैं, यह कांग्रेस की समझ में कभी नहीं आ सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा में बूथ स्तर का कार्यकर्ता कितने भी ऊंचे पद पर पहुंच सकता है।
Published on:
09 Jan 2024 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
