30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमाजन कल्याण समिति के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

सीमाजन कल्याण समिति के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

2 min read
Google source verification
सीमाजन कल्याण समिति के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

सीमाजन कल्याण समिति के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

जैसलमेर. सीमाजन कल्याण समिति के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जैसलमेर तहसील के कनोई शक्ति केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शरद व्यास व जिला मंत्री भूरसिंह बिदा उपस्थित रहे। प्रदेश समिति सदस्य व्यास ने सीमा जन कल्याण समिति की स्थापना एवं उसके उद्धेश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के लिए एक विशेष कार्य पश्चिमी राजस्थान के सीमा क्षेत्रों से शुरु हुआ था। जो वर्तमान में देशभर की जमीनी व समुद्री सीमा पर कार्य कर रहा है। समिति के प्रयासों से सीमा पर तारबंदी के साथ-साथ सीमा चौकियों की परस्पर दूरियों को कम किया गया। इस दौरान जैसलमेर तहसील अध्यक्ष गोविंद गर्ग, तहसील मंत्री भोमसिंह, सहमंत्री महेंद्रसिंह, दलपतसिंह एवं शक्ति केंद्रों से पदमसिंह, कुंदनसिंह, चतुराराम, कुंदनलाल आदि उपस्थित थे। जिला मंत्री भूरसिंह ने कार्यकारिणी घोषणा की, जिसमे तनसिंह धोबा को तहसील सहमंत्री का दायित्व दिया गया। इसी प्रकार सीमाजन कल्याण समिति के स्थापना दिवस के कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ तहसील की ओर से आदर्श विद्या मंदिर रामगढ़ में किया गया। इस अवसर पर समिति की तहसील, शक्ति केन्द्र और ग्राम इकाइयों के सदस्यों की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में तहसील मंत्री छगनसिंह तेजपाला ने गत वर्ष समिति के कार्यक्रमों का प्रतिवेदन पेश किया। जिला कार्यकारिणी के सदस्य लक्ष्मण, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने भी विचार रखे। बैठक में तहसील कार्यकारणी का पुनर्गठन भी किया गया, जिसमें नवल सोनी को तहसील कार्यकारणी में सम्मिलित किया गया। बैठक में हमीरसिंह, चंदनसिंह, तुलससिंह, नरेंद्रसिंह, दीपसिंह, रघुवीरदान, अमरसिंह, रतनसिंह, दानसिंह, मनोहरसिंह, प्रहलादसिंह, अमृतसिंह, मोहनलाल आदि उपस्थित रहे। संचालन हमीरसिंह ने किया। इसी तरह स्थापना दिवस पर चांधन तहसील आईनाथ मन्दिर परिसर में स्थापना दिवस कार्यक्रम का जिला सहमंत्री कृष्णपालसिंह सेऊवा व जिला युवा आयाम प्रमुख रावलसिंह के आतिथ्य एवं तहसील अध्यक्ष कंवराजसिंह चांधन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कृष्णपालसिंह सेऊवा ने समिति के स्थापना की पृष्ठभूमि, समिति के उद्देश्यए कार्यक्रमए गतिविधियोंए उपलब्धि के बारे में बताया। नई तहसील कार्यकारिणी में कंवराजसिंह चांधन को तहसील अध्यक्ष का दायित्व, नाथूराम गर्ग तहसील उपाध्यक्ष, कानसिंह बडोड़ा गांव को मंत्री, प्रतापसिंह को युवा आयाम प्रमुख, मोतीसिंह दवाड़ा को श्रद्धा जागरण आयाम प्रमुख, सुमेरसिंह धायसर संपर्क आयाम प्रमुख, मनोहरसिंह भैरवा व अनोपसिंह बडोड़ागांव को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।

Story Loader