
जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर रविवार सुबह घटित सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है वहीं मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव सुपुर्द कर दिया गया। सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया यह हादसा वाहन के पलटी खाने से हुआ। तेज गति से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और उसने 3-4 पलटियां खाई। इस हादसे में आंध्र प्रदेश निवासी नीलेश (22) की मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार सोमेश, नागेन्द्र, स्पंदन रेड्डी, साही कुमार घायल हो गए। आसपास के लोगों ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार वाहन में सवार लोग पचपदरा रिफाइनरी में कार्यरत इंजीनियर हैं। वे रविवार का अवकाश होने के कारण जैसलमेर से लौंगेवाला जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। वहीं घायलों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया। घायलों की कुशलक्षेम पूछने जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी भी अस्पताल पहुंचे और चिकित्साकर्मियों से उनके उपचार व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। सदर थानाधिकारी बगड़ूराम, एएसआई मुकेश बीरा मय जाब्ता ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया और अस्पताल में अग्रिम कार्रवाई करवाई।
Published on:
30 Jun 2024 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
