
लंपी स्कीन बीमारी को लेकर विहिप ने दिया धरना, किया प्रदर्शन
पोकरण. प्रदेश में गोवंश में फैली लंपी स्कीन बीमारी के उपचार की पर्याप्त व्यवस्था नहीं किए जाने से नाराज विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सुपुर्द किया। विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष जेठूसिंह, प्रखंड मंत्री तनेरावसिंह, गोसेवा प्रमुख धनराज गहलोत, दलपतसिंह पूनमनगर, धीरज रंगा, दिनेश भाटी, केवलसिंह, हिमांशु पुरोहित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। इसके बाद जुलूस के रूप में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी राजेशकुमार विश्रोई से मुलाकात कर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गोवंश में लंपी स्कीन बीमारी का प्रकोप फैला हुआ है। विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान में प्रकोप अधिक है तथा अब तक सैंकड़ों गोवंश की मौत हो चुकी है। जबकि राज्य सरकार की ओर से लंपी स्कीन बीमारी के उपचार को लेकर कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए है। पशु चिकित्सालयों में चिकित्सकों, कर्मियों की कमी, सुविधाओं व दवाइयों के अभाव के कारण गोवंश काल का ग्रास हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों का मुख्य व्यवसाय भी पशुपालन है। ऐसे में कीमती पशुओं की मौत से पशुपालकों को खासा नुकसान हुआ है। जबकि सरकार की ओर से लंपी स्कीन बीमारी को महामारी घोषित नहीं किया गया है। साथ ही मृत गोवंश के निस्तारण की भी व्यवस्था नहीं की जा रही है। जिससे वातावरण भी दुषित हो रहा है। राजकोष में गोटैक्स व सेस से वसूली करोड़ों रुपए की धनराशि भी जमा है, लेकिन सरकार उसका उपयोग नहीं कर रही है। सरकार मूकपशुओं व गोवंश की दुर्दशा को सुधारने को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान भी विधायकों के लंपी स्कीन बीमारी से संबंधित प्रश्नों को महत्व नहीं दिया गया है। जिससे प्रदेशभर के लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने राज्यपाल से लंपी स्कीन बीमारी के गंभीर मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को त्वरित कार्रवाई के लिए कार्ययोजना बनाने, उपचार की पर्याप्त व्यवस्था करने को लेकर पाबंद करने की मांग की है।
Published on:
19 Sept 2022 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
