रामगढ़ (जैसलमेर). जिले के रामगढ़ स्थित एक रेस्टोरेंट में चार जनों ने खाने में मीनमेख निकालते हुए वहां काम करने वाले कुक के साथ इस कदर मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। कुक के रूप में काम करने वाला मृतक शिवा देशमुख तेलंगाना राज्य का निवासी था। रामगढ़ पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को दस्तयाब करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घटना सोमवार देर रात्रि की है। रामगढ़ थानाधिकारी मुक्ता पारिक ने बताया कि इस मामले में चुतराराम पुत्र हीराराम मेघवाल सोनू, जयदीप सिंह पुत्र प्रेमसिंह सोनू, रोहिताश सिंह पुत्र बाबूसिंह सोनू व रघुवीर सिंह पुत्र कल्याणसिंह जोगा को गिरफ्त में ले लिया गया है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।