30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: गोपीराम आत्महत्या प्रकरण: तीन आरोपी दास्तयाब, थानाधिकारी एपीओ, धरना समाप्त

-- चौथे दिन धरना स्थल पर पहुंची भारी भीड़

3 min read
Google source verification
Video: गोपीराम आत्महत्या प्रकरण: तीन आरोपी दास्तयाब, थानाधिकारी एपीओ, धरना समाप्त

Video: गोपीराम आत्महत्या प्रकरण: तीन आरोपी दास्तयाब, थानाधिकारी एपीओ, धरना समाप्त

मोहनगढ. गोपी राम आत्महत्या प्रकरण को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिला। आत्महत्या बाद चौथे दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा। वहीं कस्बे का बाजार दूसरे दिन भी पूरी तरह से बंद रहा। शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस थाने के सामने ग्रामीण सैंकड़ों की संख्या में दूर दराज के इलाकों से पहुंचने शुरू हो गए। वहीं भाजपा युवा नेता वीरेन्द्र सिंह रामगढ़ व महंत प्रताप पुरी भी धरना स्थल पर पहुंच गए। जहां पर पुलिस प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में विस्तार से जानकारी ली। पिछले चार दिन से ही गोपी राम का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पड़ा था। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक ग्रामीण व भाजपा नेता पोस्ट मार्टम नहीं करवाने की बात पर अड़े हुए थे। आखिर तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। मोहनगढ पुलिस थानाधिकारी पुखा राम को एपीओ करने व मेडिकल बोर्ड का गठन करने के बाद धरना समाप्त किया गया। वहीं जांच अधिकारी कोतवाली जैसलमेर सीआई भवानी सिंह को सौंपी गई। सांयकाल के समय पुलिस, परिजनों व ग्रामीणों की मौजूदगी में मृतक का पोस्ट मार्टम करवाया गया। पोस्ट मार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
थाने के बाहर जमा भीड़, पुलिस जाब्ता रहा तैनात :-
मोहनगढ पुलिस थाने के बाहर गोपी राम के आत्महत्या करने के चौथे दिन भी पुलिस थाने के बाहर ग्रामीणों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया। पुलिस थाने के आगे व कस्बे के विभिन्न इलाकों में भी पुलिस तैनात की गई। धरना स्थल पर पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, छोटू सिंह भाटी, वीरेन्द्र सिंह रामगढ, गजरूप सागर मठ जैसलमेर के महंत बाल भारती, हिम्मत चौधरी, ओम सेवक, छुग सिंह सोढ़ा, आईदान सिंह भाटी, विक्रम सिंह भाटी, लालू सिंह सोढा, हाथी सिंह मूलाना, पूर्व प्रधान मूला राम चौधरी, विहिप जिलाध्यक्ष पवन वैष्णव, शंकर सिंह राजपुरोहित, मोती लाल प्रजापत आदि मौजूद रहे। वहीं प्रशासन की ओर से उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर जगदीश सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण नीतेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर मोटा राम, तहसीलदार जैसलमेर निरभा राम कोडेचा आदि मौजूद रहे। प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के साथ वार्ता की गई।

चार जने पुलिस हिरासत में, जिसमें एक संदिग्ध

गोपी राम आत्महत्या प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने को ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। ग्रामीणों को उग्र प्रदर्शन को देखते हुए चार जनों को हिरासत में लिया गया। जिसमें एक संदिग्ध है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण नीतेश आर्य का कहना था कि आरोपियों की तलाश में अलग अलग स्थानों पर पुलिस टीमें भेजी गई थी। पुलिस की टीमों ने अचार खां को हनुमानगढ क्षेत्र में हिरासत में लिया गया। दूसरे आरोपी को निजाम खां को नाचना क्षेत्र से हिरासत में लिया। अशोक पारीक को भी हिरासत में लिया गया। इसके अलावा एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
आरोपियों को दास्तयाब करने के बाद थानाधिकारी को हटाने की मांग पर अड़े ग्रामीण :-
गोपी राम आत्महत्या प्रकरण में नाम आरोपियों मुख्य आरोपियों को पुलिस ने दास्तयाब कर लिया गया। उसके बाद भी ग्रामीणों ने धरना समाप्त नहीं किया। मोहनगढ पुलिस थानाधिकारी पुखा राम की कार्य प्रणाली से संतुष्ट न होने के कारण उनको हटाने की बात पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक मोहनगढ पुलिस थानाधिकारी को नहीं हटाया जाता है तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। आखिर जिला पुलिस प्रशासन ने थानाधिकारी को एपीओ करने के आदेश जारी किए गए। वहीं पीडित परिवार को अधिक से अधिक सहायता राशि दिलाने का आश्वासन भी दिया गया। उसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। धरने के समाप्त होन के बाद सांयकाल के समय मृतक का पोस्ट मार्टम करवाया गया। धरने के समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।