मोहनगढ़. गोपीराम आत्महत्या प्रकरण को लेकर शुक्रवार को चौथे दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा। वहीं कस्बे का बाजार दूसरे दिन भी पूरी तरह से बंद रहा। शुक्रवार सुबह से ही दूर दराज से ग्रामीण पुलिस थाने के सामने पहुंचने शुरू हो गए। वहीं भाजपा युवा नेता वीरेन्द्रसिंह रामगढ़ व महंत प्रतापपुरी भी धरना स्थल पर पहुंचे। पिछले चार दिन से ही गोपीराम का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पड़ा है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक ग्रामीण व भाजपा नेता पोस्टमार्टम नहीं करवाने की बात पर अड़े हुए थे। आखिरकार तीन आरोपियों को पुलिस की ओर से हिरासत में लिया गया। मोहनगढ़ थानाधिकारी पुखाराम को एपीओ करने व मेडिकल बोर्ड का गठन करने के बाद ग्रामीणों की ओर से धरना समाप्त किया गया।