29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ करने की वारदात की गुत्थी सुलझी

-चार आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी-पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था मामला

less than 1 minute read
Google source verification
Video: डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ करने की वारदात की गुत्थी सुलझी

Video: डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ करने की वारदात की गुत्थी सुलझी

जैसलमेर. करीब छह दिन पहले अंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से बदसलूकी होने की घटना की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। गौरतलब है कि गत 22 अगस्त को नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह ने पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में रिपोर्ट पेश की थी कि नगरपरिषद जैसलमेर के बाड़मेर रोड स्थित पार्क में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति से 21 अगस्त की रात में कुछ लोगों ने बदसलूकी की और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाकर पार्क में लगी लाइट चुरा ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशानुसार शहर कोतवाल सत्यप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की। घटनास्थल व आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और तकनीकी आधार पर विश्लेषण कर आरोपी दौलसिंह, रेवन्तसिंह, भोपालसिंह व मदत अली को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपी गणपतसिंह व लालसिंह की तलाश की जा रही हैं। पुलिस टीम में सांगड़ थानाधिकारी माणकराम विश्नोई, पुलिस उप निरीक्षक बाबूराम, डीएसटी प्रभारी मनीष सोनी, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, जेठाराम, बलूदान, जसवंतसिंह, कांस्टेबल धारासिंह, कैलाश, कमाल खान, भीमसिंह, महेन्द्र कुमार, पुखराज, जोरावरसिंह, हेड कांस्टेबल आसूराम, आसूचना अधिकारी बाबूसिंह, कांस्टेबल दिलीप कुमार, मामराज, राकेश, राकेश गुर्जर, सुभाषचंद्र, ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल भीमरावसिंह व कांस्टेबल हजारसिंह शामिल थे। कार्रवाई में अभय कमांड सेंटर जैसलमेर की पुलिस टीम से कांस्टेबल पारसराम, महिपालदान, इंद्रदान व तकनीकी टीम में गणपतराम ने सहयोग दिया।

Story Loader