
Video: खुदा की बारगाह में झुके हजारों सिर, अकीदत से मनाया ईद-उल-जुहा
जैसलमेर. सीमांत जैसलमेर जिले में रविवार को ईद-उल-जुहा का पर्व अकीदत के साथ्ज्ञ मनाया गया और देश में अमन, चैन व खुशहाली के लिए दुआ की गई। हजरत इब्राहिम अलेहिसलाम की ओर से अल्लाह के लिए दी गई कुर्बानी को याद कर मुस्लिमों ने बेरा रोड स्थित कादिमी ईदगाह जाकर ईद की सामूहिक नमाज अदा की। डेडानसर रोड स्थित ईदगाह पर भी ईद की नमाज अदा करने काफी लोग पहुंचे, जहां उन्हें ईद की नमाज अदा करवाई। इस दौरान खुतबा पढक़र उपस्थित लोगों को नेकचलनी व सदाचार के मार्ग पर चलने की सीख दी गई। अन्य समाजों के लोगों ने भी मुस्लिमों को ईद की मुबारकबाद दी। जैसलमेर विधायक रूपाराम के साथ कांग्रेस के अन्य नेताओं व प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियों ने ईदगाह स्थल पर सामूहिक नमाज अदा कर बाहर निकले मुस्लिमों को ईद की मुबारकबाद दी। जिले के भागू का गांव में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद और उनके परिवारजनों ने सैकड़ों लोगों के साथ ईदगाह में सामूहिक नमाज अदा की। बाद में उन्हें ईद की मुबारकबाद देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे।
सभी ने कहा, ईद मुबारक
ईद-उल-जुहा के मौके पर रविवार को दिनभर बधाइयों का सिलसिला चलता रहा। मुस्लिम समाज के लोगों ने आपस में एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी तो अन्य लोगों ने मुस्लिमों को बढ़-चढक़र ईद मुबारक कहते हुए शुभकामनाएं दी। सुबह ईदगाह के बाहर मुस्लिम समाज के लोगों का स्वागत करने के लिए विधायक रूपाराम धनदेव के साथ राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल तथा कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राधेश्याम कल्ला आदि उपस्थित थे। उन्होंने सभी लोगों को हाथ मिला कर व अभिवादन कर उनका स्वागत किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने भी मुस्लिमों को ईद की मुबारकबाद दी। ऐसे ही भागू का गांव में केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद को ईद की बधाई देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं, अन्य लोगों के साथ अधिकारियों का तांता लगा रहा। वहां उन्हें बधाई देने पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, जनकसिंह भाटी, अर्जुनसिंह परिहार, रणवीरसिंह गोदारा, पर्यटन व्यवसायी पुष्पेंद्र व्यास आदि पहुंचे। यहां मंत्री के साथ जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला फकीर, यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अमरदीन फकीर, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अमीन खां आदि ने लोगों का स्वागत किया।
Published on:
10 Jul 2022 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
