
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की जैसलमेर इकाई ने ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर रविवार को जैसल क्लब में विजय उत्सव का आयोजन किया। इस दौरान देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल रहा और वक्ताओं ने भारतीय सेना के अदम्य साहस को नमन किया। समारोह में मुख्य वक्ता विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान पूरा देश सेना के शौर्य से गौरवान्वित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकियों के ठिकानों को खत्म कर दिया और पाकिस्तान में घुसकर उन्हें करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की निर्मम हत्या का बदला सेना ने लेकर देश की बहन-बेटियों के सिंदूर की रक्षा की है। भाटी ने पूर्व सैनिकों की मांगों का समर्थन करते हुए आश्वासन दिया कि नहरी भूमि, सभा भवन और आवासीय कॉलोनी आवंटन की दिशा में पूरा सहयोग किया जाएगा। समारोह में मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राजस्थान पुलिस बैंड ने सखी खां के नेतृत्व में आरती और स्वागत धुन बजाकर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इस दौरान भामाशाह विजय कुमार गौड़, सूरजपाल सिंह भाटी, रणसिंह भाटी का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। पृथ्वीराज शर्मा, सूर्यवीर सिंह तंवर, तनमय बिस्सा और कोजराज परिहार सहित सखी खां और ढोल वादक मुस्ताक खां को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित ने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान में वे हर संभव सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को च्भूतपूर्वज् नहीं बल्कि अभूतपूर्व सैनिक कहा जाना चाहिए। उन्होंने संगठन में शक्ति का संदेश देते हुए पूर्व सैनिक सेवा परिषद की सराहना की।
कैप्टन आम्ब सिंह भाटी ने पूर्व सैनिकों की नहरी भूमि और आवास की समस्याओं को विस्तार से रखा। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर जिला कलेक्टर और सांसद तक को कई बार ज्ञापन दिए गए, लेकिन समाधान अभी बाकी है।
कैप्टन प्रयाग सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर एक अभूतपूर्व सैन्य अभियान रहा, जिसमें तीनों सेनाओं ने दुश्मन पर मिसाइल और सर्जिकल स्ट्राइक कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। उन्होंने कहा कि भारत की सैन्य तकनीक का मुकाबला कोई नहीं कर सकता।
जबर सिंह राठौड़ ने गौरव सैनिकों के लिए सम्मान पत्र देने की आवश्यकता जताई और पूर्व सैनिकों को संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठित प्रयासों से ही सभी मांगें पूरी की जा सकती हैं। कर्नल भोजराज सिंह ने समारोह आयोजन के लिए सूरजपाल सिंह और विजय कुमार का आभार जताते हुए बताया कि जैसलमेर में बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है, जो पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर ने यह साबित कर दिया कि भारत दुश्मन देश से तो लड़ सकता है, लेकिन देश के भीतर बैठे गद्दारों से निपटना अब समय की मांग है। समारोह में हाल ही में सेवानिवृत्त हुए सैनिकों को सम्मानित किया गया।
Published on:
25 May 2025 08:33 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
