
Patrika news
सुथार समाज की बैठक में 5 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा
फलसूण्ड (जैसलमेर) . स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर परिसर में नवनिर्मित विश्वकर्मा भगवान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार को सुथार समाज सेवा संस्थान की बैठक हुई। संस्थान के हरिराम कजोई ने बताया कि पांच दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। बैठक में समारोह की तैयारियों पर चर्चा करते हुए समाज के लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सुपुर्द की गई।
इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन
पांच दिवसीय समारोह 23 अप्रेल को शुरू होगा। पहले दिन कलश व शोभायात्रा निकाली जाएगी। 23 से 25 अप्रेल तक धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम होंगे। 26 अप्रेल को बोलियां तथा रात्रि में भजन संध्या होगी। 27 अप्रेल को मुख्य समारोह में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर यज्ञ किया जाएगा। शिखर पर कलश स्थापना व ध्वजारोहण के बाद प्रसादी वितरित की जाएगी। बैठक में दीपाराम झलोड़ा, गोपाराम झलोड़ा, बाबूलाल पीरासर, विश्नाराम कजोई, रूपाराम, तेजाराम, रामूराम, भीखाराम, लक्ष्मणराम, मंगलाराम, राणाराम, शंकरराम राजमथाई, दीपाराम खोखसर, चैनाराम, रमेश, बजरंग, गणेश, मूलाराम, ओमप्रकाश सहित लोग उपस्थित थे।
संत व जनप्रतिनिधि करेंगे शिरकत
मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़, प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर के निदेशक जोगाराम सुथार सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी शिरकत करेंगे। इसके अलावा तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी महाराज, स्वामीजी की ढाणी के महंत रावलपुरी महाराज, परेऊ मठ के महंत ओंकारभारती, शेरगढ़ मठ महंत शिवगिरी महाराज भाग लेंगे।
चिंतन पैदल यात्रा हुई शुरू
रामदेवरा . दलित एवं आदिवासी विकास परिषद की ओर से रविवार को गांव से चिंतन पैदल यात्रा शुरू हुई। परिषद की प्रदेशाध्यक्ष नंदा डगला ने ग्राम पंचायत के पास हुई सभा में कहा कि बाबा रामदेव ने दलित समाज उत्थान के लिए कार्य किया। उन्होंने यात्रा की जानकारी देते हुए एससी-एसटी वर्ग के लोगों से सहयोग की बात कही। नायक समाज के अध्यक्ष भंवरलाल नायक ने हरी झण्डी दिखाई। रविवार को यह यात्रा गांव से पोकरण रवाना हुई। इस अवसर पर जोधपुर अध्यक्ष नेमीचंद आर्य, बाड़मेर अध्यक्ष मोहन सोलंकी, भील महासभा के प्रदेश सचिव शेलाराम भील, बंशीलाल भील, रामदेवरा व्यापार संघ के उपाध्यक्ष जुगताराम जयपाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Published on:
01 Apr 2018 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
