scriptचलना हुआ दुश्वार: मुख्य मार्गों पर पानी का कब्जा, राहगीरों की रफ्तार थमी | Patrika News
जैसलमेर

चलना हुआ दुश्वार: मुख्य मार्गों पर पानी का कब्जा, राहगीरों की रफ्तार थमी

बारिश के दौरान सडक़ों पर आने वाला पानी तालाब की शक्ल में जमा रहने से ग्रामीणों और वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है।

जैसलमेरMay 30, 2025 / 08:57 pm

Deepak Vyas

oplus_1024

बारिश के दौरान सडक़ों पर आने वाला पानी तालाब की शक्ल में जमा रहने से ग्रामीणों और वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। यह समस्या लंबे समय से बनी है, लेकिन इसके समाधान की ओर किसी का ध्यान नहीं गया है। जानकारी के अनुसार रामदेवरा के मुख्य बाजार से नाचना चौराहा तक जाने वाली मुख्य डामर सडक़ जुड़ी लिंक रोड, जो आरओ प्लांट की तरफ जाती है। इस डामर सडक़ पर पिछले कई दशकों से बरसात होने पर बरसाती पानी भारी मात्रा में जमा हो जाता है। निकासी नहीं होने के कारण कई दिनों पूरी सडक़ को कवर किए जमा रहता है।

मेले में लाखो यात्री होते है परेशान

मेला अवधि के दौरान होने वाली बरसात का पानी भी लिंक रोड के बीचों बीच भारी मात्रा में जमा हो जाता हैं, जो कि यात्रियों की आवाजाही को हर साल बुरी तरह से प्रभावित करता हैं। गुरुवार को पूरी रात रुक – रुक हुई बरसात की वजह से लिंक रोड पर बारिश का पानी जमा होने के कारण राहगीरों भारी परेशानी हो रही है। बारिश के पानी से सडक़ पर जल-भराव हो गया है। ऐसे में आवागमन प्रभावित हो रहा है।

ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने की जरूरत

जानकारों के अनुसार लिंक रोड पर जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं। सबसे पहले, ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करना जरूरी है, ताकि पानी को आसानी से बाहर निकाला जा सके। इसके अलावा, सडक़ों को साफ-सुथरा रखना और पानी के जमाव को रोकने के उपाय करना भी जरूरी है। बारिश के पानी का उपयोग भी किया जा सकता है। वर्षा जल संचयन प्रणाली के माध्यम से पानी को इक_ा करके उसका उपयोग किया जा सकता है।

समाधान जरूरी

लिंक रोड पर बरसात का पानी जमा होने से ग्रामीणों को पानी में पैदल चलने में और वाहन चालकों को पानी में वाहन चलाने में परेशानी उठानी पड़ती हैं। इस समस्या का समाधान होना चाहिए।
  • अशोक जयपाल, वार्ड पंच,रामदेवरा

Hindi News / Jaisalmer / चलना हुआ दुश्वार: मुख्य मार्गों पर पानी का कब्जा, राहगीरों की रफ्तार थमी

ट्रेंडिंग वीडियो