29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: बैल से टकराई 2 गाड़ियां, महिला सहित 6 घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर पोकरण-रामदेवरा मार्ग पर गोमट गांव के पुलिया व बीएसएफ के बीच मंगलवार शाम को सड़क पार कर रहे एक बैल से दो गाड़ियां टकरा गई।

Google source verification

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर पोकरण-रामदेवरा मार्ग पर गोमट गांव के पुलिया व बीएसएफ के बीच मंगलवार शाम को सड़क पार कर रहे एक बैल से दो गाड़ियां टकरा गई। हादसे में गाड़ी में सवार महिला सहित 6 जने घायल हो गए। जिनमें से 3 गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार गोमट गांव के पुलिया व बीएसएफ के बीच मंगलवार शाम करीब 7 बजे बाद एक बैल सड़क पार कर रहा था। इस दौरान रामदेवरा की तरफ से आ रही एसयूवी की उससे टक्कर हो गई। गनीमत रही कि एसयूवी में सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी। जबकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और बैल की सड़क पर गिर जाने से मौत हो गई। इस दौरान रामदेवरा की तरफ से एक गाड़ी आ रही थी। सड़क पर गिरा काले रंग का बैल दिखाई नहीं देने से गाड़ी की भिड़ंत हो गई और गाड़ी पलट गई।