25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: जहा संभल के … यहां ओवरफ्लो का पानी, बन रहा राहगीरों की परेशानी

जैसलमेर के प्रमुख आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में शामिल गांधी चौक में जल निकासी के लिए बना नाला इस इलाके के रहवासियों, दुकानदारों-ठेले वालों से लेकर आवाजाही करने वाले तमाम लोगों के लिए परेशानी का बड़ा सबब बना हुआ है।

Google source verification

जैसलमेर के प्रमुख आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में शामिल गांधी चौक में जल निकासी के लिए बना नाला इस इलाके के रहवासियों, दुकानदारों-ठेले वालों से लेकर आवाजाही करने वाले तमाम लोगों के लिए परेशानी का बड़ा सबब बना हुआ है। यह नाला आए दिन ओवरफ्लो हो जाता है। ऐसे में इसका गंदला पानी और तमाम तरह का अपशिष्ट मुख्य मार्ग पर बिखर जाता है। यह गंदला पानी बह कर पूरे गांधी चौक को अपनी जद में लेता हुआ, अमरसागर प्रोल पार कर कई बार सबसे प्रमुख हनुमान चौराहा तक का सफर तय कर लेता है। इस गंदले पानी की वजह से पूरे शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की नकारात्मक छवि बन रही है। गौरतलब है कि गांधी चौक से लेकर हनुमान चौराहा तक के इलाके में देशी-विदेशी सैलानियों की आवाजाही भी रहती है। इसके साथ ही यहां प्रमुख वैष्णव मंदिर व गणेश मंदिर भी हैं। गंदे पानी के सडक़ पर दरिया के रूप में बहने से पूरा वातावरण दुर्गंध से भर जाता है। बुधवार शाम को भी नाले के ओवरफ्लो होने से लोगों को तमाम तरह की परेशानियां पेश आई।