स्वर्णनगरी में इन दिनो मौसम ने करवट ले ली है, वहीं देशी सैलानियों के साथ विदेशी मेहमान भी बड़ी संख्या में घूमने आ रहे हैं। सुबह कोहरे व सर्द मौसम के बीच शीतल हवाएं पर्यटकों को भी सता रही है। ऐसे मौसम में पर्यटक गर्म लिबास में पर्यटन स्थलों के भ्रमण का लुत्फ उठा रहे हैं। सुबह ऐतिहासिक सोनार किले की घाटी चढ़ते सैलानी।