जैसलमेर. सरहद से सटे जैसलमेर जिले में बिपरजॉय तूफान का असर शनिवार को भी देखने को मिला। जिले के जिले में रामदेवरा, पोकरण व चांधन सहित समीपवर्ती क्षेत्रों में बारिश के कारण सडक़ें, गलियां व मुख्य मार्ग पानी से तरबतर हो गए। रामदेवरा में बारिश से बचने के लए यात्रियों को सुरक्षित स्थान का सहारा लेना पड़ा। यहां अधिकांश दुकानें बरसात के चलते देरी से खुली। उधर, पोकरण में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा। बारिश के कारण सडक़ों पर पानी जमा हो गया, वहीं शीतल हवाएं चलने से मौसम खुशगवार नजर आया। इसी तरह चांधन कस्बे में दिन भर उमस और हवाओं के साथ चली हल्की बूंदाबंादी दोपहर दोपहर बाद बारिश में बदल गई।