30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: श्री ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज की ओर से हिंगलाज महोत्सव का शुभारंभ

श्री ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज की ओर से आयोजित हिंगलाज महोत्सव का आगाज सोमवार को प्रात: 9 बजे मनोरम झांकियों एवं कलश लिए महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ निकाली गई शोभा यात्रा के साथ किया गया।

Google source verification

श्री ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज की ओर से आयोजित हिंगलाज महोत्सव का आगाज सोमवार को प्रात: 9 बजे मनोरम झांकियों एवं कलश लिए महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ निकाली गई शोभा यात्रा के साथ किया गया। शोभा यात्रा हनुमान चौराहे से रवाना हुई, जो मुख्य बाजार, गोपा चौक एवं आसनी रोड से होते हुए हिंगलाज मन्दिर गांधी कॉलोनी पहुंची। शोभा यात्रा की अगुवाई घोड़ों तथा ऊंटों पर चढ़े समाजबंधुओं ने की। शोभा यात्रा का जगह जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के संचालन में एकता मंडल, महिला मंडल एवं हिंगलाज (किशोर) मंडल के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। शोभा यात्रा के हिंगलाज मंदिर पहुंचने पर मंदिर परिसर में महाआरती एवं पूजा अर्चना की गई। इस दौरान समाज भवन में आए सामूहिक भोजन प्रसाद ग्रहण की तथा समाज अध्यक्ष सत्यनारायण दड़ा ने सभी से हिंगलाज मन्दिर लौद्रवा पहुंचने की अपील की। लौद्रवा में मां हिंगलाज का पुरातन मन्दिर हैं, जहां दशकों से ब्रह्मक्षत्रिय समाज की ओर से मेले का आयोजन किया जाता रहा हैं। समाज कोषाध्यक्ष मोहनलाल बिछड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।