स्वर्णनगरी में सोनी ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब पर सूर्यास्त के साथ ही शुरू होने वाला लाइट साउंड शो इन दिनों पर्यटकों को काफी लुभा रहा है। प्राकृतिक माहौल में सुकून महसूस करने वाले सैलानियों को लाइट साउंड शो के जरिये यहां की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और धरोहरों से सैलानी को रु -ब -रु हो रहे हैं। गड़ीसर के तट, बंगालियों, गज मंदिर व दूर एकान्त में सैलानी यहां लाइट एंड साउंट शो को निहारते है। इस दौरान उनकी आंखें पलक झपकाना ही भूल जाती है।