26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: स्वर्णनगरी सहित पोकरण व रामदेवरा में भी चला बारिश का दौर

तेज धूप और झुलसाने वाली उमस से रूबरू स्वर्णनगरी के बाशिंदों की पिछले कई दिनों से अधूरी बरसात की आस गुरुवार शाम पूरी हुई।

Google source verification

तेज धूप और झुलसाने वाली उमस से रूबरू स्वर्णनगरी के बाशिंदों की पिछले कई दिनों से अधूरी बरसात की आस गुरुवार शाम पूरी हुई। धीमी गति से बूंदाबांदी से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देखते ही देखते झमाझम बारिश में तब्दील हो गया। चंद मिनटों की बरसात से ही सडक़ों व गलियों में पानी बहने लगा और घरों के परनालों से झरनों की शक्ल में बरसाती पानी जमीन पर गिरते रहे। शाम करीब 5.50 बजे शुरू हुई बरसात पहले लगातार आधे घंटे तक तेज गति से चली और उसके बाद रुक-रुक कर यह सिलसिला चलता रहा। बारिश में नहाने का लुत्फ उठाने के लिए लोग घरों की छतों और गलियों सडक़ों पर निकल गए। उधर, पोकरण और रामदेवरा सहित कई ग्रामीण अंचलों में भी शाम के समय बरसात का दौर चला। इससे खरीफ की फसलों की बुवाई के लिए तैयार बैठे किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है।