13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: तीन दिवसीय ज्योत दर्शन यात्रा पहुंची रामदेवरा

- 26 सितंबर से शुरू यात्रा 28 सितंबर को होगी संपन्न,- बीकानेर जिले के झझेऊ से यात्रा हुई प्रारंभ।

Google source verification

रामदेवरा.तंवर वंश की कुल देवी चिल्लाय माता की तीन दिवसीय ज्योत दर्शन यात्रा सोमवार की शाम को बीकानेर से रामदेवरा पहुंची। जहा तंवर समाज के गणमान्य लोगों और ग्रामीणों ने ज्योत दर्शन यात्रा में ज्योत के दर्शन कर मंगल कामना की। वही यात्रा में शामिल भक्तगण का माला पहनाकर अभिंनदन किया।
जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले के झझेऊ क्षेत्र से तंवर वंश की कुल देवी चिल्लाय माता की तीन दिवसीय ज्योत दर्शन यात्रा सोमवार सुबह आरंभ हुई है। जो सोमवार शाम को रामदेवरा पहुंची। रामदेवरा में रुणिचा कुआ स्थल पर बने तंवर समाज की कुल देवी चिल्लाय माता मंदिर के पास रथ यात्रा पहुंचने पर तंवर समाज के गणमान्य लोगों और ग्रामीणों ने ज्योत के दर्शन कर मंगल कामना की। वही यात्रा के संयोजक दल में शामिल लोगो का अभिनंदन किया गया। दल में हुकुम सिंह , जेठमाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, गंगा सिंह ,जय सिंह, मग सिंह, बाबू सिंह, मदन सिंह, जुगल किशोर, नारायण सिंह, राम सिंह, उत्तम सिंह, रेवत सिंह, कुंप सिंह ,जबर सिंह, प्रेम सिंह, ज्ञान सिंह, पदम सिंह, नरेंद्र सिंह शामिल है।