23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

सतारू फांटा की ओर जाने वाली सडक़ के पास हनुमान मंदिर के सामने झाडिय़ों में रविवार दोपहर आग लग गई। तेज हवाओं के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

Google source verification

सतारू फांटा की ओर जाने वाली सडक़ के पास हनुमान मंदिर के सामने झाडिय़ों में रविवार दोपहर आग लग गई। तेज हवाओं के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। यहां 500 मीटर तक आग फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास में लगे बिजली के पोल पर 11 केवी की तारें जल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस नाचना थानाधिकारी भुटाराम मौके पर पहुंचे। ग्राम पंचायत और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का निरंतर किए गए, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग की लपटें तेज होती गई। जलदाय विभाग नाचना से पानी के टैंकर मंगवाए गए।घटनास्थल पहुंचे खुशाल सोनी ने पोकरण मुख्यालय से दमकल भेजने की सूचना दी। सूचना पर पोकरण से करीब 2 घंटे बाद दमकल घटनास्थल पर पहुंची, तब तक आग फैल चुकी थी और बड़ी संख्या में झाडिय़ां आग की भेंट चढ़ चुकी थी। चार घंटे की कड़ी मशकत के बाद शाम 7 बजे आग पर काबू पाया जा सका।