अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेद विभाग जैसलमेर के उपनिदेशक के निर्देशानुसार वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमतोष पुरोहित की ओर से प्रतिदिन प्रात: 6-7 बजे बड़ाबाग की छतरियों पर योग का पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। डॉ. पुरोहित ने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस बार योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग रखा गया है।