Weather Alert: सावधानः मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, किसी भी वक्त आ सकता है 80 KM की रफ्तार से तूफान

आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले 24 घंटों में बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर, चुरू और गंगानगर जिलों में 60 से 80 किलोमीटर रफ्तार से तेज अंधड़ चलने और बारिश होने की संभावना जताई है।

जैसलमेर

Updated: June 03, 2023 01:05:44 pm

पोकरण। क्षेत्र में गत दो दिन से आसमान में बादलों का डेरा जमा हुआ है। साथ ही तेज हवा भी चल रही है, लेकिन उमस के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। शुक्रवार को दिन चढ़ने के साथ आसमान में बादल छाए हुए थे और तेज हवा चल रही थी। इसमें मौसम सुहावना बना हुआ था। 10 बजे बाद मौसम में गर्मी व उमस का असर बढ़ गया। दिनभर आसमान में बादलों के डेरे व तेज हवा के बावजूद शाम तक भी गर्मी व उमस का मौसम बना रहने के कारण आमजन का बेहाल हुआ। साथ ही जनजीवन प्रभावित हुआ। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर, चुरू और गंगानगर जिलों में 60 से 80 किलोमीटर रफ्तार से तेज अंधड़ चलने और बारिश होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें

Jodhpur Weather Alert: फिर बारिश में नहाया शहर, अगले 7 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम, जानिए बड़ी भविष्यवाणी


वहीं नोख गांव में शुक्रवार को सुबह तेज झमाझम बारिश का दौर चला। इसके साथ 5 मिनट तक ओलावृष्टि भी हुई। शुक्रवार को अलसुबह 3 बजे आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई और कुछ ही देर में आसमान में काले घटाटोप बादल छा गए। करीब 4 बजे तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुककर सुबह साढ़े 6 बजे तक जारी रहा। इस दौरान सवा 6 बजे 5 मिनट तक ओलावृष्टि भी हुई और बैर के आकार के ओले गिरे। इससे जमीन पर चादर बिछ गई। बारिश व ओलावृष्टि के कारण तापमान में खासी गिरावट हुई और मौसम सुहावना हो गया। दिन चढऩे के साथ तेज हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
यह भी पढ़ें

परिवार के लिए पानी लेने तालाब पहुंची थी 3 मासूम बच्चियां, फिर हुआ ऐसा कि हर आंख से निकलने लगे आंसू

इस बीच बारां, बूंदी और चित्तौड़गढ़ में बारिश के साथ ओले गिरे। शाम को अचानक मौसम पलटा। तेज अंधड़ के साथ करीब 30 मिनट तक बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार जून के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अंधड़ और बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे हीटवेव चलने के आसार नहीं रहेंगे। प्रदेश के अधिकांश भागों में औसत तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री कम रहेगा। सात जून तक मेघगर्जन के साथ राजस्थान के उत्तर, पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज हवाओं संग बारिश हो सकती है। इस दौरान प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज होने के आसार हैं। नौ से 15 जून के दौरान आंधी व बारिश की गतिविधियां कम होगी।
होम /जैसलमेर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Pm Modi Planning For Election : अब भारत में पंचायत से संसद तक होगा एक चुनाव, जानिए अब कैसे चुने जाएंगे प्रधान और प्रधानमंत्रीKnow All About Election Plan : दो चरण में लागू होगा 'एक देश-एक चुनाव' जानिए क्या है पीएम मोदी की योजनाHeath Streak Death: लीजेंड क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक ने दुनिया को कहा अलविदा, इस बार अफवाह नहींAssam CM Himanta Biswa Sarma Ban Polygamy : अब असम में बहुविवाह नहीं कर पाएंगे मुस्लिमचीन और पाक को PM मोदी की दो टूक, बोले- कश्मीर हो या अरुणाचल, हर जगह कर सकते हैं बैठकसनातन धर्म पर बोलना उदयनिधि को पड़ा भारी: पुलिस में शिकायत दर्ज, चारों ओर से नेताओं ने घेराCG Election 2023 : अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की जनता से किए बड़े वादे, बोले - भाजपा सरकार में आदिवासियों को मिलेगा न्यायAsia Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान को सबसे पहले सुपर-4 का टिकट, जानें भारत समेत अन्‍य टीमों का हाल
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.