25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather : मौसम केंद्र ने लू के साथ धूलभरी हवाएं चलने का जताया अंदेशा, यहां शुरू हुआ बारिश का दौर

Rajasthan Weather : मौसम केंद्र ने लू के साथ धूलभरी हवाएं चलने का जताया अंदेशा, यहां शुरू हुआ बारिश का दौर

less than 1 minute read
Google source verification

जैसलमेर।

अगले चार दिन घर से बाहर निकलने से पहले गर्मी से बचाव के उपाय कर निकलें। अगले चार दिन प्रदेशभर में भीषण गर्मी ( weather in rajasthan Today ) के साथ लू ( Heat Stroke ) का दौर और धूलभरी हवाएं चलने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। नौ तपा के पांचवे दिन बुधवार को पश्चिमी राजस्थान में दिन में पारा 45 डिग्री के पार जा पहुंचा।

वहीं, प्रतापगढ़ जिले में बुधवार को भीषण गर्मी के बीच अचानक मौसम में बदलाव हुआ। देखते ही देखते मौसम ने पलटा खाया और आसमान में काले बादल छा गए। बादल छाने के कुछ देर बाद ही तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर ( rain in pratapgarh ) शुरू हुआ।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में बने चक्रवाती तंत्र के असर से अगले तीन चार दिन प्रदेश में भीषण लू का दौर चलने वाला है। ऐसे में प्रदेश के करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में जानलेवा गर्मी का असर रहने का अंदेशा है।

बीते चौबीस घंटे में पश्चिमी राजस्थान का अधिकांश इलाका लू की चपेट में आ गया है। दिन में पारा 45 डिग्री के पार जा चुका है और अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक संभावित बढ़ोतरी होने पर गर्मी के तेवर और तीखे होेने का अनुमान है।

बीते मंगलवार को कोटा, जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू और श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 45 डिग्री से ज्यादा रेकॉर्ड हुआ। राजधानी जयपुर में भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री से ज्यादा रहने और धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है।